अग्निवीर बनकर लौटे जवान पर लोगों ने बरसाए पुष्प

X
By - भारत हलचल |6 Jun 2024 6:01 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) इंडियन आर्मी में अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेनिंग पूरी कर लौटे जवान का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भीलवाड़ा जिले के रायपुर तहसील के धूलखेड़ा कस्बे के युवा कृष्णपाल सिंह 8 महीने की जबलपुर में ट्रेनिंग कर गुरुवार को लौटे। इस दौरान जगह-जगह पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। इस दौरान रायपुर गांव के किशन नाथ, विशाल वैष्णव, किशन दास वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पाराशर, तेजवीर सिंह, अकरम खान, आदित्य शर्मा, पवन वैष्णव, रमेश कुमावत, राजू खटीक, लादू कुमावत आदि ग्रामीणों ने कृष्णपाल सिंह का स्वागत किया। पुष्प
Next Story
