ख़बर का असर: प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
रायपुर (विशाल वैष्णव) नगर पालिका रायपुर के तीन दिन पूर्व फर्जी पट्टे बनाकर बीच रास्ते में पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण वाले मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों ने दो दिन पूर्व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था जिसमें बताया की बीच रास्ते में से अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटावे अन्यथा किसान आमरण अनशन करेगें जिसको लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जमीन का सीमांकन करवाने पर पता चला की भूमि आबादी की नही होकर राजस्व विभाग की है जिस पर यहां प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर शासकीय राजस्व भूमि से अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। दरअसल प्रशासन को गांव के काश्तकारों ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसमे पटवारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की भूमि पर क़रीब 5 अतिक्रमणकर्ताओ ने अतिक्रमण करना बताया था। जिस पर तहसीलदार सांवरमल असावरा ने अतिक्रमण हटाने के बुलडोजर से आज प्रशासन की टीम पुलिस जाप्ते के दलबल के साथ उक्त भूमि पर पहुंची। जिसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकर्ता भी अपने अपने मुंह छुपाते दिखाई पड़े कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सांवरमल असावरा, गिरदावर रमेश चंद्र रैगर, पटवारी शीशराम मीणा, पुलिस थाने के जवान, सहित सैकड़ों किसान आमजन मोजूद थे।