स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर खेलमैदान परिसर में लगी गाजर घास हटाई
X
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर के खेल मैदान में प्रातः बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बालाजी प्रभात शाखा के स्वयं सेवको ने खेल मैदान में पनप रही गाजर घास के दुष्प्रभाव बताकर श्रमदान कर खेल मैदान के परिसर के कुछ हिस्से को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गाजर घास हटाई पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा की मौजूदगी में 15 से अधिक स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर खेल मैदान परिसर में उगी गाजर घास को उखाड़कर साफ किया। इस दौरान लोकेश त्रिवेदी, शान्ति लाल प्रजापत, विशाल वैष्णव, भैरु सिंह सिसोदिया, राहुल भाटी, गणपत सुथार, नमन छीपा, दुष्यंत कुमार, कान्त त्रिवेदी, विकास वैष्णव सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे।
Next Story