रायपुर में नालियो के अभाव में सड़कों पर गन्दा पानी, मौसमी बीमारीयों का खतरा

रायपुर में नालियो के अभाव में सड़कों पर गन्दा पानी, मौसमी बीमारीयों का खतरा
X

भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली)। रायपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 और 14 में कई सालों से देखने को मिल रहा है गंदगी नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी और 10 सालों से अभी तक रोड का निर्माण व नालिया सही तरीके से नहीं है जिसके कारण गंदगी इस कदर फैल रही कि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां हो रही है । लेकिन नगर पालिका रायपुर के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और कितनी बार वार्ड वासियों ने पार्षद और चैयरमेन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । वार्ड नंबर 17 और 14 के रोड के वे नालियों के हालात है जो कि गंदा पानी रोड के ऊपर बह रहा है और कब तक इन वार्ड वासियों को नालियों के गंदे पानी से गुजराना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब वोट मांगने के लिए आते हैं तो बड़े-बड़े वादे करते हैं कि हम आप लोगों के नालियों का काम करेंगे रोड का कार्य करवाएंगे लेकिन कुछ भी नहीं करवाया है और इन 10 सालों में जितने भी नेता वोट मांगने के लिए आए हैं वह सिर्फ झूठा आश्वासन देते रहे लेकिन अभी तक कोई अच्छा कार्य देखने को नहीं मिला।

Next Story