करंट लगने से हुई महिला की मौत

By - मदन लाल वैष्णव |28 Sept 2024 5:46 PM IST
करेड़ा (विशाल वैष्णव) । करेड़ा थाना क्षैत्र के गांव चौहानों का बाडिया ,पंचायत नारेली में गुरुवार सुबह रुकमण देवी खेत पर गई जहां कुएं पर मोटर चालू करने लगी तो हाथ पर करंट लगने के कारण अचेत होकर नीचे गिर गई जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेड़ा लाया गया जहा चिकित्सक ने जांच कर उसको मृत घोषित कर दिया और मौके पर करेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उक्त जानकारी मृतक के पुत्र राम लाल गुर्जर ने दी।
Next Story
