आमरण अनशन पर बैठे युवक को पूर्व उपसरपंच का समर्थन

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Nov 2024 3:45 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) पंचायत समिति कार्यालय रायपुर के बाहर बैठे आमरण अनशन पर युवक के समर्थन में सगरेव ग्राम पंचायत के 60 वर्षीय पूर्व उपसरपंच घनश्याम दाधीच ने अपना समर्थन दिया । दाधीच ने बताया कि पीड़ित महेंद्र सिंह को अनशन पर बैठे हुए 30 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी प्रशासनिक अधिकारी ने सुध तक नहीं ली जिसके कारण पीड़ित की हालत खस्ता हो गई। न्याय की गुहार में भूखे प्यासे पीड़ित को मरने को छोड़ दिया। सगरेव ग्राम पंचायत में प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत सत्र 2021 में जिन व्यक्तियो का नाम नीचे पायदान पर था । उन नामो मे हेराफेरी कर अपने हितेषी लोगों को फायदा पहुंचाने के कारण सीधे नीचे से उपर सूची में ले लिया । अगर समय रहते पीड़ित को न्याय नहीं दिया गया तो मरणासन्न तक अनशन स्थल से दो अर्थियों उठेगी।
Next Story
