मालासेरी मन्दिर के मुख्य पुजारी पोसवाल का किया स्वागत

X

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर क्षेत्र के केमुनिया गांव में 3 जनवरी को मालासेरी डूंगरी मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज हेमराज पोसवाल पीसीसी चीफ मेम्बर प्रकाश चन्द्र जाट के निवास पधारे। जाट ने मंदिर समिति उपाध्यक्ष महादेव तेवड़ा, नारायण खुमानपुरा सहित सभी सदस्यों का उपरणा माला साफा बांधकर स्वागत-सत्कार कर आशीर्वाद लिया। जाट ने बताया कि महाराज का निवास पर पधारना हमारा सौभाग्य है। इस दौरान प्रकाश चंद्र जाट, शिव लाल जाट, किशन गुर्जर, केसर लाल, शंकर लाल गुर्जर, आशु गोरधन, हीरा लाल, मिठू लाल, लक्ष्मण, बालू गुर्जर, बद्री लाल जाट, ईश्वर सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Next Story