लक्ष्मीपुरा-सुरास में 6 दिवसीय डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवम्बर से
रायपुर । हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री क्षत्रीय कुमावत समाज खेल समिति राजस्थान गुजरात द्वारा डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समिति के मुख्य संयोजक प्रेम कुमावत, अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमावत व सचिव प्रकाश कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी और प्रथम विजेता को 101000 रू. व उपविजेता को 51000 रू. कि पुरूस्कार राशि दी जायेगी, सभी मैच युट्युब पर लाइव दिखाये जायेंगे, और इस प्रतियोगिता का आयोजन कुमावत समाज द्वारा पीछले 16 वर्षो से किया जा रहा हैं जिसके अन्दर पुरे राजस्थान से खिलाडी कुमावत समाज व अन्य समाज के खिलाडी भी भाग लेते है, मैच का उद्घाटन 4.11.2024 तथा समापन 9.11.2024 को होगा।
Next Story