गढ़ वाले बाबा का 75वां उर्स मनाया
रायपुर।(गोपाल मेघवंशी)। गढ़ वाले बाबा का 75वां सालाना उर्स 21 अक्टूबर को सुबह कुल की रस्म के साथ अंजाम पर पहुंचा। 20 अक्टूबर रात को कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल गुलाम वारसी साहब(उ.प.), इलियास मस्ताना साहब(दिल्ली) एवं पगड़ीबंध कव्वाल बाबू भाई (कपासन) वालों ने अपने कलाम पेश किए। महफ़िल के खास मेहमान नेमत अली शाह वारसी(अहमदाबाद) के साथ ही रमजान शाह वारसी(उदयपुर), जयदीप जी त्रिवेदी(टोनू भैया), अब्बास बोराणा, असलम भाई, अफजल भाई आकोला, अकबर भाई भीलवाड़ा, मुन्ना भाई सहाड़ा, मुकेश जी शर्मा, ज्ञान जी खटीक, प्रेम सालवी, रायपुर मुस्लिम समाज के सदर जमील पठान, नायब सदर इमामुद्दीन मंसूरी, सेक्रेटरी रज्जाक खान पठान (पप्पु ), खजांची सद्दाम जी छीपा, नियाज़ पठान, फरीद जी छीपा, अकरम पठान, अहमद रजा, बंटी पठान, सलीम मंसूरी, फिरोज पठान, इमरान (बबलू भाई), मोनू पठान, अमन खान, तहजीब पठान, शायर रईस रायपुरी आदि मौजूद रहे।