रायपुर से हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने एक दर्जन युवा जाएंगे दिल्ली
By - vijay |3 Nov 2025 12:29 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) । रायपुर से आगामी दिनों में बागेश्वर धाम द्वारा 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिन्दू एकता मिलन यात्रा निकाली जा रही है। सगरेव ग्राम पंचायत उप सरपंच घनश्याम दाधीच ने बताया कि धर्मावलंबियों से चर्चा की और यात्रा में जाने की तैयारिया चल रही है जिसमें रायपुर तहसील से लगभग एक दर्जन युवाओं के इस यात्रा में जाने की योजना है।
Next Story


