एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायपुर -हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आज पंचायत समिति रायपुर की ग्राम पंचायत झडोल के डांगड़ी ग्राम मे,पंचायत समिति रायपुर, ग्राम पंचायत झडोल व चारागाह विकास समिति डांगड़ी और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिक सिक्योरिटी के संयुक्त तत्वाधान में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया , कार्यक्रम में माननीय विधायक लादू लाल जी पितलिया, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, उपखंड अधिकारी रायपुर, पंचायतसमिति सदस्य प्रभु लालजी गुर्जर, ग्राम पंचायत झडोल सरपंच रोहित जी सोनी, खाकरमाला सरपंच मांगीलाल जी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी झडोल अशोक जी मारू, मौजूद रहे सभी ने अधिक से अधिक पौधा रोपण करने पर जोर दिया!FES संस्था के प्रतिनिधि वंदना जी ने संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए पौधारोपण चारागाह विकास कार्यों की आवश्यकता पर बात रखी ग्राम पंचायत सरपंच रोहित जी सोनी, प्रभु लाल जी गुर्जर,नारायण जी गुर्जर,संतु देवी गुर्जर, नारायण सिंह जी आदि ने मेहमानों का स्वागत किया और उपस्थित ग्रामीण समुदाय को अधिक से अधिक पौधारोपण और चारागाह विकास हेतु प्रेरित किया
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी ने चारागाह मे बड़ व पीपल के पौधे लगाकर पौधारोपण किया पीपल व बड़ को ओढ़नी शाफा पहनाकर पूजन किया गया , कार्यक्रम में 25 गांवों से करीब 250 ग्रामीण समुदाय उपस्थित रहे !
कार्यक्रम का संचालन एफ. ई. एस.संस्था के श्री हरनाथ जी ने किया और पंचायत समिति क्षेत्र में संस्था के कार्यों के बारे में अवगत कराया और सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया.कार्यक्रम मे भीलवाड़ा ऑफिस से सुनील भाई व विशाल जी ब्लॉक टीम रायपुर से दीपिका जयसवाल, घनश्याम पारीक व रायपुर ब्लॉक के पंचायत संदर्भ व्यक्तिओ ने कार्यक्रम में भाग लिया वह आए हुए मेहमानों का स्वागत सत्कार किया गया