बागोलिया की छात्रा ने किया रायपुर ब्लॉक का नाम रोशन

बागोलिया की छात्रा ने किया रायपुर ब्लॉक का नाम रोशन
X


रायपुर (किशन खटीक)सेठ किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी 2024-25 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोरिया की छात्रा कृष्णा कुमावत का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु हुआ यह पहली बार है जब रायपुर ब्लॉक से इंस्पायर अवार्ड मानक के राष्ट्रीय प्रदर्शनी में किसी छात्र विद्यार्थी का चयन हुआ हो बागोलिया विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री राजीव वर्मा ने बताया की कृष्णा कुमावत का नवाचार रियूजेबल ट्रीगार्ड वर्तमान समय की आवश्यकता है। क्योंकि इस ट्री गार्ड को कई बार प्रयोग किया जा सकता है। इस नवाचार में विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक

किशन लाल जांगिड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा । यह उपलब्धि बागोलिया गांव, रायपुर ब्लॉक और भीलवाड़ा जिले के लिए गर्व का विषय है।

Next Story