12 ज्योतिर्लिंग 4 धाम की साइकिल यात्रा पर निकला महाराष्ट्र का युवक रायपुर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

X

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर में बुधवार शाम को देश के 12 ज्योतिर्लिंग व 4 धाम एवं शक्तिपीठों के दर्शन करने साइकिल यात्री निखिल मछिन्द्र बुधवार रायपुर भीलवाड़ा पहुच गए हैं. निखिल पिछले साल 06 मार्च को साइकिल से चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग के लिए निकले थे. जो अब 04 महीने बाद अपनी साइकिल यात्रा से 02 धाम व 06 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रास्ते में रायपुर पहुंचे. जहां ग्राम वासियों ने बस स्टैंड पर ही फूलों की बारिश कर मिठाई माल्यापर्ण कर निखिल का स्वागत किया गया. फिर सभी के साथ नगर भ्रमण कराया गया.यात्री निखिल से बातचीत में साइकिल यात्री ने कहा कि साइकिल से उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम समेत शक्तिपीठों के दर्शन करने का संकल्प लिया है जिसमे से आधे पूर्ण हो चुके है इस दौरान जहां उन्हें कई परेशानियां हुई तो वहीं प्रसन्नचित होकर अपनी यात्रा के उद्देश्यों को पूरा किया.इस दौरान वो कई लोगों से मिले. उन्हें समाज को समझने और जानने का मौका मिला. उन्होंने कई चीजें भी सीखने को मिली निखिल ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य सनातनियों को राष्ट्रहित में जगाना था. इसके साथ ही लोगों में राष्ट्र प्रेम को बढ़ाना है इसके अलावा गाय की हत्या और गौ मांस को बंद कराने के लिए लोगों को जागरूक करना है इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में रायपुर सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छीपा, महावीर इंटरनेशनल शाखा के जॉन चेयरमैन कन्हैया लाल बोरदिया, कोठारी नदी सेजा संघर्ष समिति अध्यक्ष धर्मचंद गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, भाजपा नेता किशन लाल जाट पिथा का खेड़ा, गौरव कोठारी, पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, पेंशनर्स समाज के धनराज कुमावत, ज्ञानमल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, प्रहलाद कुम्हार, शंकर लाल शर्मा, चेतन गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Tags

Next Story