मेरिट में 90 प्रतिशत पर हवाई यात्रा एवम 95 प्रतिशत पर विदेश यात्रा करवाएंगे

रायपुर (विशाल वैष्णव) छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रलोभन तो सभी माता पिता देते हैं मगर ऐसी अनोखी घोषणा देते रायपुर क्षेत्र के सगरेव के भामाशाह ने मेरिट में आने वाले को हवाई यात्रा एवं जयपुर विधानसभा का भ्रमण कराने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार सगरेव निवासी दिनेश गुर्जर ने घोषणा करते हुए हुए बताया कि ग्राम पंचायत सगरेव के छात्र छात्राओं जो सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वे 12 बोर्ड परीक्षा दे रहे जो 90 प्रतिशत अंक लाएंगे उन छात्र छात्राओं को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी एवम 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे उन छात्र छात्राओं को विदेश की यात्रा कराई जाएगी। ऐसे अनोखे घोषणा प्रलोभन की चर्चा आमजन के मुंह से सुनने को मिल रही हैं।

Next Story