समस्त सदस्य विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं- दाधीच

समस्त सदस्य विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं- दाधीच
X

रायपुर किशन खटीक//, दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण में भाग लेकर विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्य करें। उक्त विचार विधायक प्रतिनिधि हेमंत दाधीच ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य सत्यनारायण गुर्जर थे । विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निखिल सोनी व भाजपा इकाई अध्यक्ष एवं वार्डपंच विनोद नेहरिया थे। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक जसवंतसिंह चौधरी व रमेशचंद्र वैष्णव ने एसएमसी गठन, विद्यालय विकास में एसएमसी एसडीएमसी का योगदान, राजस्थान सरकार की जन्म कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य जानकारियां दी। वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मणसिंह शेखावत ने मोबाइल को बच्चों से दूर रखने का विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति सदस्यों से आह्वान किया। प्रशिक्षण में 9 विद्यालयों के 62 सदस्य उपस्थित थे।

Next Story