रायपुर में बालिका स्कूल-कॉलेजों सहित सरकारी विभागो के बाहर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

रायपुर में बालिका स्कूल-कॉलेजों सहित सरकारी विभागो के बाहर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) लाड़ली सुरक्षा योजनान्तर्गत नगरपालिका रायपुर में बालिका स्कूल-कॉलेजों के बाहर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र में जगह चिह्नित कर ली हैं। तीसरी आंख की नजर से अब बेटियां ज्यादा सुरक्षित रहेंगी। दरअसल, बेटियों को रास्ते में आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद चल रही है। लिहाजा, बालिकाएं कॉलेज-स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकलें तो बेखौफ होकर निकले। वहीं जिन लोगों की रास्ते में बालिका व महिलाओं पर गलत नजर व सोच हो, उन्हें चिन्हित कर पकड़ा जा सके। इसके लिए लाड़ली सुरक्षा योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगरपालिका रायपुर में जगह चिन्हित कर ली गई हैं। इसमें बालिका स्कूल, कॉलेजों सहित सरकारी विभागो के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू होगा। पुलिस में दर्ज शिकायतों और लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर सरकार ने माना कि पढ़ने के लिए जाने वाली बेटियों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इससे बेटियां खुद को असुरक्षित मानती हैं। वहीं अभिभावक चिंतित और परेशान रहते हैं। इस बात को सरकार ने महसूस किया और बेटियों की सुरक्षा के लिए लाड़ली सुरक्षा योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया।

इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिलेभर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए भी एक केंद्र बनेगा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए सरकार द्वारा एक निर्भय केंद्र बनाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि छात्राओं के साथ स्कूल या कॉलेजों आते-जाते समय कोई वारदात होती है तो उसे जल्द से जल्द ट्रेस किया जा सकेगा। नगरपालिका अध्यक्ष इंजी रामेश्वर लाल छीपा ने पालिका क्षेत्र में चल रहे खुदाई के काम पर कहा कि खुदाई के दौरान आमजनता को किसी प्रकार की परेशानी और नुकसान नहीं होना चाहिए। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग(डीओआईटी) रायपुर का कहना है कि लाड़ली सुरक्षा योजना के अंतर्गत जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, उसके लिए पुलिस ने जगह चिह्नित की है। इसकी मॉनिटरिंग एएसपी कर रहे हैं।

Next Story