ग्रामीणों ने जल निकासी समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, चार वर्षों से बंद है पानी की निकासी, खेती हो चुकी है ठप

ग्रामीणों ने जल निकासी समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, चार वर्षों से बंद है पानी की निकासी, खेती हो चुकी है ठप
X

रायपुर (गोपाल मेघवंशी) ग्राम पालरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी रायपुर के माध्यम से जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उनकी कृषि भूमि में बरसाती व गंदे पानी की निकासी का रास्ता पिछले चार वर्षों से बंद है, जिसके कारण खेतों में पानी भर जाता है और खेती पूरी तरह ठप हो चुकी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पालरा निवासी मांगीलाल गाडरी व हेमा गाडरी ने जानबूझकर पानी की निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिया। कई बार समझाने के बावजूद उन्होंने रास्ता नहीं खोला और उल्टा गाली-गलौच व विवाद पर उतारू हो जाते हैं।

इस समस्या को लेकर ग्रामीण सरपंच, तहसीलदार और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तक में रिपोर्ट दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी भराव से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और मवेशियों को भी गंदे पानी से होकर निकालना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उपखंड कार्यालय रायपुर के बाहर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story