रायपुर में पांचवे दिन पुनः टूटे दूकान के ताले: दुकान का शटर तोड़14 हजार की नकदी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

X


रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लगने के कारण पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और व्यापार मंडल के साथ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है बीती रात को एकऔर दुकान का शटर तोड़कर चोर14000रुपए की नगदी ले उड़े।

बता दे की गत 23 अगस्त को रायपुर के दो व्यापारियों के दुकानों के ताले टूटे थे इससे पूर्व जोगेश्वर बावजी मन्दिर प्रांगण में लगे पीतल के घण्टे जिसकी बाजारी कीमत 3,0000 रूपए को चोरी कर लिया उसके बाद आवड़ा चौक स्थित चवरा का श्याम देवरे से पीतल के घण्टे की चोरी उसके बाद देलवाड़िया देवरे से चोरी के साथ ही आज पुनः गंगापुर रोड़ खेल मैदान के पास स्थित जगदीश वैष्णव की दुकान के ताले तोड़कर चोर दूकान में पड़ी 14,000 की नगदी लेकर फरार हो गए, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर किसी भी मामले में पुलिस ने किसी अपराधी को पकड़ा होता तो चोरी की घटना की पुनरावती नहीं होती लोगों ने बताया कि व्यापार मंडल से वार्ता कर ग्रामीणों के सहयोग से पहले प्रशासन को चेतावनी ज्ञापन दिया जाएगा। उसके उपरांत रायपुर बंद कर बस स्टैंड पर धरना दिया जाएगा

Next Story