गायों को खिलाई लापसी, सेवा करने का लिया संकल्प गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया

गायों को खिलाई लापसी, सेवा करने का लिया संकल्प गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर स्थित श्री कृष्ण गोशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर आए गोसेवकों ने गौ पूजन किया। गोशाला में भामाशाह शंकर पिता नवरत्न कुमावत भीम द्वारा 2 क्विंटल एवं जगदीश चंद्र झवर म्हारी आत्मा द्वारा 1 क्विटल कुल 3 क्विंटल गुड़ की लापसी तैयार की गई लापसी गायों को खिलाई और गायों की सेवा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग गोशाला में पहुंचे। यह सिलसिला यहां शाम तक जारी रहा। गोशाला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश झवर ने कहा कि गोसेवा से बढकऱ कोई सेवा नहीं। इस दौरान कार्यक्रम में समाज सेवी ओमप्रकाश झवर, भगवान मूंदड़ा, ओमप्रकाश दाधीच, मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़, इंजी रामेश्वर लाल छीपा, विशाल वैष्णव, कन्हैया लाल बैरवा, जगदीश टेलर, राजकुमार टेलर, अक्षय मूंदड़ा, आलोक दाधीच, सत्यनारायण झवर सहित अन्य गौ सेवक मौजूद थे।

Tags

Next Story