कुल की रस्म के साथ गढवाले बाबा का उर्स सम्पन्न

कुल की रस्म के साथ गढवाले बाबा का उर्स सम्पन्न
X

रायपुर ग्राम रायपुर स्थित हजरत मोईनुल हसन व हजरत मांईग पीर उर्फ गढ वाले बाबा का तीन दिवसीय 76 वां उर्स मुबारक गुरुवार सुबह फजर की नमाज बाद सैकड़ों जायरिनो की मोजूदगी मे कुल की रस्म के बाद सपंन्न हुआ । गुरुवार रात्रि को बाद नमाज ईशा रायपुर सहीत आस पास क्षेत्र से आये अनेक पेश इमामो द्रारा पढी गई महफिले ए मिलाद के बाद मशहूर कव्वाल जनाब जुनेद सुल्तानी बदायू यूपी एण्ड पाटीं कव्वाल के फनकार के साथ महफिले कव्वाली के दोर का आगाज हुआ । जिन्होंने महफिले कव्वाली को उचाईयो तक पहुंचाते हुए अलग अलग अंदाज में कलाम पेश करने पर जायरीन झूम उठे । नबी की शान मे एक से बढकर एक कलाम पेश कर जायरिनो को रात भर महफिले कव्वाली की शमा मे बांधे रखा । कलाम पैश कर कुल की रस्म अदा कि गई । इस अवसर पर बतोर अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, विधायक प्रत्याशी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, कमेटी सदर वसीम अकरम पठान,रणदीप त्रिवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार त्रिवेदी, याकूब मोहम्मद, वसीम शेख, पीरु शाह, बाबू भाई मंसूरी, शब्बीर पठान, सहित कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

Tags

Next Story