स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान: रायपुर में रंगोली प्रतियोगिता और व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन

रायपुर (विशाल वैष्णव) मिशन पोषण के तहत प्रदेश स्तरीय चल रहे पखवाड़े में 16 अक्टूबर 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा रायपुर अष्टम पोषण माह के अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय रायपुर में परियोजना स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार रहा जिसके अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) आधारित व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने पोषण स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े प्रेरक संदेशों को अपनी रंगोलियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।व्यंजन प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने मोटे अनाज से बने पौष्टिक एवं आकर्षक व्यंजन प्रदर्शित किए जिनसे संतुलित आहार के महत्व को उजागर किया गया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों के उत्साह एवं रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान जन आंदोलन डैशबोर्ड पर चर्चा की गई तथा सीडीपीओ प्रवीण मीणा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यभान सिंह चुंडावत, वरिष्ठ सहायक (करेड़ा) गणपत लाल कनिष्ठ सहायक,गोविंद सालवी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ चंदा तिवाड़ी, रामू आगाल,सुशीला सेन, प्रतिभा सोनी, तमन्ना चावला, तथा अंतिम अधिकारी गोपाल वैष्णव उपस्थित रहे।, तथा बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ उपस्थित रहीं।
