“डेलाना विद्यालय में ‘हिन्दी के रंग, कवियों के संग’ कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा | शनिवार को रा०उ०मा०वि० डेलाना मे हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहाड़ा श्री अक्षय राज सिंह झाला ने की । कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता मूमल राजगोपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कवि बद्री बसंत, देवकिशन मेघांश, जगदीश जगत, जगदीश माली, कैलाश सालवी राजसमंद, संपत साथी एवं शायर रईस रायपुरी ने काव्यपाठ किया, कार्यक्रम मे सरस्वती वंदना पैरोडीकार जगदीश माली द्वारा की गई । कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय की छात्रा मोनिका दाधीच एवं रश्मि बंजारा ने भी काव्यपाठ किया, कवि सम्मेलन का संचालन कवि देव किशन मेघांश ने किया, कवि सम्मेलन मे हिन्दी भाषा उन्नति, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक बुराई, नशा मुक्ति, ओपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर कविता पाठ हुआ, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार टांक ने सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित कर आभार प्रकट किया ।
