रायपुर में नन्हे बच्चों ने रावण दहन कर मनाया दशहरा

X
By - vijay |2 Oct 2025 11:35 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर के कुम्हार मोहल्ला आवड़ा चौक में 12 फिट लंबे का रावण बनाया जिसे रात्रि 9 बजे रावण दहन बड़ी धूमधाम से किया गया लगभग 6 घंटे की मेहनत में 10 वर्ष से छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पूरे दिन मेहनत करते हुए आयुष प्रजापत, दिनेश प्रजापत, गौरव प्रजापत,चेतन सेन, हरिओम सुथार, अनिल तेली ,सूरज प्रजापत, ने बनाया जिसे धूमधाम के साथ जय घोष के साथ दहन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चे ग्रामवासी मौजूद रहे।
Next Story
