KPL सैंक्शन 17 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

रायपुर। ग्राम सुरास लक्ष्मीपुरा में क्षत्रिय कुमावत खेल समिति गुजरात-राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित KPL सैंक्शन 17 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में कुमावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद कुमावत, मण्डल अध्यक्ष मीरा किराड़, विधानसभा संयोजक रामेश्वर छिपा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रकाश टॉक, एडवोकेट भरत कुमावत, एडवोकेट सुभाग कुमावत, पूर्व पार्षद सत्यनारायण कुमावत, भैरू सिंह सिसोदिया, महामंत्री राजेंद्र टॉक, महामंत्री गौरव कोठारी और पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश काबरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक पितलिया ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। ग्रामवासियों ने आयोजन समिति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और प्रतियोगिता के सफल संचालन की सराहना की।
