शिक्षक नरेश खटीक के मकान पर गिरी बिजली

X
रायपुर किशन खटीक// , अचानक उपखंड मुख्यालय के खटीक कॉलोनी पालरां गौरव पथ के निकट नरेश खटीक पिता गोवर्धन लाल के द्वितीय मंजिले मकान पर अचानक 3:15 बजे बिजली गिरी। जोरदार कड़कने की आवाज के साथ पूरा कस्बा सहम गया। घर में निवासरत पूरा परिवार मकान में ही था व बिजली गिरने से भयंकर डर गया गनीमत रही की पूरा मकान नहीं ढहा। नहीं तो पूरा परिवार काल कलवित हो जाता। मौके पर रिपोर्टर किशन लाल खटीक पहुंचे एवं परिवार के मुखिया जो कि पेशे से अध्यापक हैं से पूरी जानकारी ली एवं मकान के ऊपर जाकर क्षतिग्रस्त हिस्से को भी देखा। कस्बेवासी बड़ी संख्या में नरेश खटीक के आवास पर पहुंचकर कुशलता की जानकारी ले रहे हैं।
Tags
Next Story