रायपुर में विद्युत विभाग में लाइनमैन दिवस मनाया

रायपुर (विशाल वैष्णव) अजमेर विद्युत वितरण निगम वितरण रायपुर द्वारा मंगलवार को लाइनमैन सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस मनाया गया जिसमें रायपुर वृत के लाइनमेन कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाकार्य करने हेतु सहायक अभियन्ता शत्रुघ्न कांटिया कनिष्ठ अभियन्ता जितेंद्र जोनवाल द्वारा सम्मानित किया गया। लाइन कर्मचारियों द्वारा अपनी प्रतिभा अनुसार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यालय के सहायक अभियन्ता काटिया द्वारा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्मिकों द्वारा लाइनमैन के सम्मान में एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य किया गया सभी ने उत्साहवर्धन मजाकिया स्वरचित गीत कॉमेडी कर प्रस्तुत किया गया। सभी लाइन कर्मचारी एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी ने सुरक्षा शपथ ग्रहण की। इस दौरान कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आनंद लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अभियन्ता शत्रुघ्न काटिया ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक अभियंता शत्रुघ्न कटिया कनिष्ठ अभियंता राजस्व अधिकारी हेमन्त, महेंद्र ,कार्मिक चेतन शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, पन्ना लाल, दिलराज, मौर्या, राहुल शेरा, विनोद, रोशन लाल, सहित समस्त तकनीकी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।