डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाने के लिए बैठक आयोजित

डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाने के लिए बैठक आयोजित
X

रायपुर किशन खटीक // उपखण्ड मुख्यालय में रायपुर में बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर साब की 134 वी जयंती समारोह मनाने को लेकर मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें निर्णय लिया गया कि पुरे गांव में जुलुस निकाला जायेगा ओर तहसील क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को कार्यक्रम बुलाने को लेकर हर पंचायत मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित कि जायेगी मीटिंग में डा, भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन संस्था रायपुर के ब्लोक अध्यक्ष ज्ञानचंद खटीक अम्बेडकर शिक्षक संघ रायपुर के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल खटीक, नारायण लाल सरगरा, ज्ञानचंद खटीक, गणेश लाल खटीक,किशन लाल खटीक, दिव्यांश बोलिवाल, प्यारेलाल रेगर,प्रेम शंकर सालवी, मुकेश बलाई,रामेश्वर लाल बैरवा,रतन लाल बैरवा,नरेश खटीक आदी मौजूद थे

Tags

Next Story