कलाल खेड़ी ग्राम की धोली मंगरी स्थित मोडिया भेरुनाथ मंदिर में नोवा निशान समारोह हुआ संपन्न

रायपुर किशन खटीक//, हे राम जी कई वेग्यो मारे दोई दिन में। भेरुजी दौड़े रे मारा तन मन में।। ............ अवसर था बोराणा ग्राम पंचायत के कलाल खेड़ी ग्राम स्थित मोडिया भेरुनाथ मंदिर परिसर का जहां "एक शाम मोडिया भेरुनाथ के नाम" में सिंगर माया गुर्जरी ने अपने भजनों का मंगलवार की देर रात तक जलवा दिखाया। मौसम खराब होने के बावजूद पांडाल खचाखच महिला पुरुष भक्तों से भरा था। रात भर माया गुजरी के भैरूनाथ पर गाए भजनों पर श्रोता झूमते रहे। सिंगर रघुनाथ गुर्जर, डांसर पायल आसींद, पिंकी कोटा, दिनेश छैला व माया म्यूजिकल ग्रुप के समस्त सदस्यों ने भोर तक श्रोताओं को बांधे रखा। इससे पूर्व प्रातः 6:00 बजे भेरुनाथ मंदिर से कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से हजारों महिला पुरुषों की उपस्थिति में निकाली गई जिसमें डीजे पर भक्ति संगीत चल रहे थे। कलश यात्रा का ग्राम में जगह-जगह भक्तों ने स्वागत अभिनंदन किया। प्रातः 11:00 बजे भेरुनाथ मंदिर के समक्ष नोवा निशान चढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह बाड़ी, अध्यक्ष समाजसेवी प्रशांत मेवाड़ा बोराणा, विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)के जिला मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, माणक मेवाड़ा पाली व छगन मेवाड़ा सूरत थे। इस अवसर पर भामाशाह के रूप में देवीलाल सुवा कलाल, प्रकाश चंद्र, चौथमल, श्रवण लाल, आसाराम मथुरा लाल गौतम विक्रम प्रहलाद भागो मदन देवनारायण मित्र मंडल कलाल खेड़ी बालू हरबूलाल सुरेश चंद्र सुशीला देवी प्रवीण सिंह मुंबई धर्मचंद मिश्रीलाल पूनम चंद शांतिलाल पन्नालाल सोहनलाल प्रकाश चंद्र पुष्कर ख्याली लाल प्रभु लाल बदाम देवी नवरत्न रमेश चंद्र राजू आदि का पूर्ण सहयोग रहा। भोजन के रूप में हजारों भक्तों ने मोडिया भेरुनाथ के दरबार में प्रसाद ग्रहण किया।