एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम
X

रायपुर किशन खटीक/राजकीय महाविद्यालय रायपुर,में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज तृतीय दिवस के प्रातःकालीन सत्र का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कोण्टा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गोरा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।

अतिथि सत्कार के उपरांत मुख्य अतिथि सुनील कोग्टा ने "पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका" विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने, अधिकाधिक पौधारोपण करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन भैरू लाल सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोरा ने मुख्य अतिथि कोण्टा के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविर के द्वितीय सत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशबू उपाध्याय एवं आयुषी उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूजा सुधार प्रथम स्थान तथा लोकेश कुमार खटीक द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों पर ट्रिगर्ड (टैग) लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य वाक्य के साथ किया गया।

Next Story