रायपुर में गायत्री चेतना केंद्र का भूमि पूजन किया भामाशाह ने चेतना केंद्र के लिए 40 लाख की जमीन दान दी

रायपुर (विशाल वैष्णव) युग निर्माण योजना शान्ति कुंज हरिद्वार के शताब्दी वर्ष पूर्ण समयावधि पर गायत्री परिवार ट्रस्ट रायपुर की और से गंगापुर रोड स्थित उन्नति विहार में गायत्री चेतना केंद्र के नवनिर्माण का भूमि पूजन शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे विधिविधान पूर्वक संत रायपुर नृसिंह द्वारा महंत मदन मोहन दास महाराज के सानिध्य में किया गया। गायत्री परिवार के दिनेश लाड ने बताया कि इस केंद्र की स्थापना उन्नति विहार में 6600 वर्ग फिट भूमि पर की जा रही। इस केंद्र की स्थापना के लिए अरुणेश मिश्रा एवं उनके पुत्र अमन मिश्रा ने करीबन 40 लाख रुपए से अधिक की जमीन गायत्री परिवार के नाम पर दान कर दिया। वे मूल रुप से निवासी कांकरोली राजसमंद के ही निवासी हैं लेकिन फिलहाल कारोबार को लेकर सपरिवार रायपुर में रह रहे हैं। इधर इतने बड़े धार्मिक संस्थान खुलने की चर्चा से रायपुर वासियों में खुशी देखी जा रही है। गायत्री परिवार से जुड़े लोगों में केंद्र का काम जल्द आरम्भ करने को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। इस बारे में जमीन दान दाता अरुणेश मिश्रा ने बताया कि वे अपने परम् मित्र दिनेश चंद्र शर्मा की प्रेरणा से बीते कुछ वर्ष पहले ही गायत्री परिवार से जुड़े थे और नेक कार्य क्षेत्र में करनी की बात कही उसके बाद इस पुनीत कार्य करनी का भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गायत्री परिवार के राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि केंद्र का मुख्य उद्देश्य लुप्त होती भारतीय संस्कृति का संरक्षण करना व आज के युवाओं में आध्यात्मिकता की भावना उत्पन्न करना है। चेतना केंद्र में यज्ञशाला ध्यान केंद्र एवं आध्यात्मिक पुस्तकालय की स्थापना की जानी है। इस मौके पर महंत मदन मोहन दास महाराज, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, रायपुर सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छीपा, केदारनाथ वैष्णव हमीरगढ़ ने अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में दिनेश चंद्र शर्मा, हीरा लाल सुथार, देवी लाल शर्मा, राधेश्याम काबरा, रत्नेश जोशी, पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा, ओमप्रकाश दाधीच, रविकांत शर्मा, विशाल वैष्णव, प्रहलाद प्रजापत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
