ब्रह्मभट्ट समाज के महामंत्री बने कवि दिलखुश राव सुरास

ब्रह्मभट्ट समाज के महामंत्री बने कवि दिलखुश राव सुरास
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) भुरवाड़ा स्थित महादेव मंदिर प्रांगण मे ब्रह्मभट्ट राव समाज एकलिंग नाथ मेवाड़ चौकी की सामाजिक बैठक आयोजित हुई जिसमे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । सुरास निवासी कवि दिलखुश राव सुरास को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया। दिलखुश के महामंत्री चुने जाने पर सहाड़ा रायपुर विधायक लादुलाल पितलिया, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, समाजजनों सहित कई लोगो ने बधाई दी । दिलखुश वर्तमान मे ब्रह्मभट्ट समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष, जन अधिकार मंच के जिला प्रवक्ता एवं भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी है ।

Next Story