रायपुर में 200 ट्री गार्ड भेंट किए

रायपुर में 200 ट्री गार्ड भेंट किए
X

रायपुर (गोपाल मेघवंशी) भीटा। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम भीटा ने रविवार को हरियाली का ऐसा महापर्व मनाया, जिसे गांववाले आने वाले वर्षों तक याद रखेंगे।

भामाशाह लादू लाल ओस्तवाल ने अपने पिता स्व. जेठमल ओस्तवाल की स्मृति को अमर करते हुए 200 मजबूत ट्री गार्ड भेंट किए, जिनकी लागत ₹1,80,000 रही। यह केवल पौधों की सुरक्षा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की सौगात है।

गांव की धरती को हरियाली से सजाने में कंकू देवी गेहरी लाल कुमावत (जिला परिषद सदस्य) ने ₹15,000 का योगदान दिया। पौधारोपण कार्य के लिए जेसीबी मशीन की व्यवस्था डाउराम सालवी ने की, जबकि मजदूरी का भुगतान और संपूर्ण रखरखाव का जिम्मा भीटा वृक्ष उत्पादन समिति ने अपने कंधों पर लिया।

यह समिति ही पौधों को पानी पिलाने से लेकर उनकी देखरेख तक हर जिम्मेदारी निभाएगी, ताकि हर पौधा छांव देने वाले वृक्ष में बदल सके। पौधारोपण का दायरा भीटा बस स्टैंड से लेकर ग्राम और श्मशान घाट तक फैला, जिससे हर रास्ता हरियाली से महकेगा।

कार्यक्रम में विधायक जनप्रतिनिधि प्रमोद गर्ग, कैलाश गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, सुरवीर सिंह, अर्जुन सिंह, नानूराम तेली, विनोद गर्ग, नारायण लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे और इस पहल को गांव की ऐतिहासिक शुरुआत बताया।

हर पौधा यहां सिर्फ पेड़ नहीं, बल्कि गांव का भविष्य है…

Tags

Next Story