हिंदू नव वर्ष पर कोशीथल में निकली शोभायात्रा

हिंदू नव वर्ष पर कोशीथल में निकली शोभायात्रा
X

कोशीथल कस्बे में नववर्ष के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जो की चारभुजा मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए जाटों के बस स्टैंड मेन बस स्टैंड होकर नरसिंह द्वारा पर समापन हुआ।शोभायात्रा के समापन के पश्चात सैकड़ो की संख्या में पधारे ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हेमंत दाधीच एवं गांव की वरिष्ठ जन विजय सिंह जी चुंडावत,भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद नहरिया, बालमुकुंद जी वैष्णव,कुलदीप सिंह सोलंकी, पारस सेन, राजेंद्र पाराशर,प्रताप सिंह चौहान,हेमेंद्र सिंह टोकरा,हेमेंद्र सिंह सोलंकी,आशीष टेलर,कान्हा गुर्जर,संदीप खटीक,निखिल सोनी,निखिल टेलर,पीयूष सर्वा,अभिषेक सर्वा,वीरेंद्र सिंह चौहान,भगवती लाल सेन,दिनेश नाथ सोनू बंजारा ,विजय बंजारा व सैकड़ों सनातनी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

Next Story