विजयनगर, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में लव जिहाद,रेप ,ब्लैकमेलकांड को लेकर जिला बंद में रायपुर के संगठनों ने दिया अपना समर्थन

विजयनगर, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में लव जिहाद,रेप ,ब्लैकमेलकांड को लेकर जिला बंद में रायपुर के संगठनों ने दिया अपना समर्थन
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर हिंदू संगठनो एवं व्यापार मंडल के आह्वान पर सुबह 11:00 बजे रायपुर नरसिंह द्वारा में सकल हिन्दू समाज की बैठक रखी गई जिसमें अजमेर जिले के बिजयनगर , गुलाबपुरा और भीलवाड़ा में हुए रेप-ब्लैकमेल कांड को लेकर गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। छात्राओं के साथ हुई ज्यादती के विरोध में सोमवार को अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा जिला संपूर्ण बंद का ऐलान किया गया। जिसके समर्थन में रायपुर क्षेत्र के समस्त सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मंडल ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान बैठक में समस्त सामाजिक हिन्दू संगठनों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Next Story