राम भक्त निखिल का रायपुर बस स्टैंड पर पुष्प वर्षा से किया स्वागत

राम भक्त निखिल का रायपुर बस स्टैंड पर पुष्प वर्षा से किया स्वागत
X

किशन खटीक/ रायपुर । श्री राम मंदिर अयोध्या में मंदिर निर्माण एवं रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संकल्प लेने वाले महाराष्ट्र के साइकिल चालक राम भक्त महाराष्ट्र निवासी निखिल मच्छेन्द्र के रायपुर पहुंचने पर राम भक्तों ने पुष्पमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। जय श्री राम के जयकारों से पूरा बस स्टैंड गूंजायमान कर दिया। इस अवसर पर राम भक्तों ने मिठाई खिलाकर दो धाम व 6ज्योतिर्लिंगों की साइकिल यात्रा संपन्न होने पर राम भक्त निखिल को बधाई दी। इस अवसर पर विशाल वैष्णव, प्रशासक रामेश्वर लाल छीपा ाजपा के वरिष्ठ नेता किशन लाल जाट, भाजपा मंडल महामंत्री गौरव कोठारी, प्रहलाद प्रजापत, दिनेश गुर्जर, सेवानिवृत्त प्राध्यापक धनराज कुमावत, महावीर इंटरनेशनल के जॉन प्रभारी कन्हैयालाल बोरदिया, भामाशाह धर्मराज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे। राम भक्त निखिल ने बताया कि शेष यात्रा 7 माह में पूरी होगी।

Next Story