रायपुर में पक्षघर निर्माण की नींव का मुहूर्त हुआ
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर के प्रसिद्ध माताजी बक्यारानी स्थल जो सगरेव रोड़ रायपुर पर स्थित है मंदिर प्रांगण में ग्राम वासियों द्वारा सात मंजिला पक्षी घर बनाने को लेकर रविवार दोपहर नींव का मुहूर्त पूर्ण विधि विधान द्वारा प्रसिद्ध पंडित राकेश शर्मा द्वारा किया गया। पक्षीघर निर्माण समिति के सुनिल सालवी ने बताया कि यह पक्षी घर बनाने का संकल्प सबसे पहले गांव के युवाओं द्वारा लिया था जिसकी मुहिम दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से चली जिसका परिणाम हुआ कि आमजन से लेकर उच्च वर्ग के लोग भरपुर आर्थिक सहयोग किया जिसके चलते एक माह में ही पक्षीघर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मुकेश सेन, सुरेंद्र सिंह तंवर, मनोज सेन ,राजकुमार काबरा,विशाल वैष्णव , सुनिल सालवी,ईश्वर माली, रवि सोलंकी, सत्यनारायण वैष्णव, राजकुमार वैष्णव, किशन दास वैष्णव, राहुल भाटी, विकास वैष्णव, भूरा सेन, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।