तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन

तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन
X



रायपुर किशन खटीक /स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल रायपुर प्रांगण में कक्षा 6 से 10 तक में विज्ञान एवम् गणित विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षको का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ l

आरपी हेमराज नागौरा ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिवस केआरपी नवीन कुमार बाबेल ने विज्ञान शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए प्रयोगों के माध्यम से शिक्षण करवाना सिखाया ल पानी पर नींबू तैराना, मोमबत्ती प्रयोग , लैंस, ,दर्पण प्रतिबिंब निर्माण आदि प्रयोग करवाएं l

साथ ही शिक्षक बाबेल ने शिक्षकों को विद्यार्थियों और समाज को जागृत करने, बाल विवाह रोकने, मृत्यु भोज त्यागने, अंधविश्वास मिटाने , पर्यावरण संरक्षण करने की स्वरचित शपथ दिलाई आरपी राजेंद्र पुनिया ने बताया कि केआरपी मंजूर हुसैन ने गणित का सृजनात्मक शिक्षण करवाया , महेश सैनी जयराम बलाई ने रुचिकर तरीके से गणित शिक्षण करवाना सिखाया l

समापन समारोह में शुभकरण टुकलिया ,कैलाश जोशी ,

सुरेश कुमार साखला चिराग सुवालका, प्रेमलता माली आदि ने विचार व्यक्त किए

Next Story