राजस्थान बोर्ड की विशेष प्रतियोगिता 5 दिसंबर से, छात्रों को मिलेगा 51 हजार तक इनाम

भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक एक विशेष प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। बजट घोषणा के तहत होने वाली इस प्रतियोगिता में निबंध, आशु भाषण, क्विज और चित्रकला जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर से होगी और इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
साल 2025-26 में बोर्ड से संबद्ध सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए ‘ग्रीन ग्रोथ स्किल अभियान’ के तहत यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनका उद्देश्य छात्रों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ग्रीन ग्रोथ की समझ विकसित करना है।
प्रतियोगिता की समय-सारिणी इस प्रकार होगी
– स्कूल स्तर : 5 दिसंबर
– ब्लॉक स्तर : 6 से 9 दिसंबर
– जिला स्तर : 13 से 16 दिसंबर
– राज्य स्तर : 15 से 17 जनवरी 2026
पुरस्कार राशि भी आकर्षक रखी गई है। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वितीय 7,000 रुपये और तृतीय 5,000 रुपये दिया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय 31,000 रुपये और तृतीय 21,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
