राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे मालासेरी डूंगरी प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया

मोड़ का निंबाहेड़ा सुरेश चंद्र मेघवंशी |भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने मालासेरी डूंगरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
दोपहर को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित विधायक जबर सिंह सांखला , जिला परिषद के सीईओ आसींद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मालासेरी डूंगरी पहुंचे जहां पर हेलीपेड सभा स्थल मंदिर का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी में आगामी आयोजित कार्यक्रम भगवान श्री देवनारायण जी के प्रिय नीलाघर घोड़े के 1114 अवतरण दिवस (भादवि छठ ) महोत्सव व मालासेरी डूंगरी को प्रसाद योजना के अंतर्गत जोड़ने हेतु विकास हेतु 48.73 करोड रुपए की प्रथम किस्त के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया था , मुख्यमंत्री ने 29 अगस्त दोपहर को 12 :00 बजे मालासेरी डूंगरी आने की सहमति प्रदान की है । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी,राजस्थान सरकार के गृह एवं राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ,कैबिनेट मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल , गजेंद्र सिंह शेखावत , ओंकार सिंह लखावत सही मंत्री एवं जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे ।
क्या है प्रसाद योजना __
भगवान श्री देवनारायण कॉरिडोर में 5 तीर्थ जुड़ेंगे,केंद्र से 48.73 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है , भगवान श्री देवनारायण से जुड़े पांचों स्थल के विकास के लिए केंद्र सरकार ने राजस्थान में महत्वपूर्ण स्थानों के विकास के लिए सरकार ने प्रसाद योजना से जोड़ा।
जिसमें मालासेरी डूंगरी, साडूमाता की बावड़ी, सवाई भोज मंदिर , गढ़गोठा वह बरनाघर तीर्थ स्थल आपस में जुड़ेंगे।
जिसमें 30 किलोमीटर तक का क्षेत्र विकसित होगा ।
