राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा रूपी देवी कन्या महाविद्यालय में “स्वच्छोत्सव“ कैंप का सफल आयोजन

भीलवाड़ा। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव“ अभियान के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण बैंक, मांडल चौराहा शाखा द्वारा रूपी देवी कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सचिव श्रीमती टीना गुर्जर, ट्रस्टी संदीप चौबे, क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार दुग्गल, शाखा प्रबंधक अभिषेक पारीक, सहायक प्रबंधक राहुल अग्रवाल सहित 150 से अधिक ग्रामवासी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और खाद्य अपव्यय कम करने का संदेश दिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक द्वारा उपस्थित लोगों को बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार दुग्गल ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए जन-जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे त्मज्ञल्ब्, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं साइबर सुरक्षा के बारे में छात्राओं और ग्रामवासियों को विस्तार से अवगत कराया।
कैंप के दौरान लगाए गए “सेल्फी प्वाइंट“ में महिलाओं और छात्राओं ने विशेष उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में आए सभी ग्रामवासियों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई तथा स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया।
