गैंगरेप, देह शोषण ,ब्लैकमेल कांड की सीबीआई जांच की मांग राजस्थान जन मंच ने की

भीलवाड़ा सकल हिंदू समाज और संत समाज के आव्हान पर राजस्थान जन मंच ने भीलवाड़ा बंद का समर्थन करते हुए सहयोग किया
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि विजयनगर ,भीलवाड़ा शहर के कोतवाली ओर प्रताप नगर थाना क्षेत्र में हिंदू बालिकाओं के साथ गैंगरेप, देह शोषण, ब्लैकमेल कांड ,लव जिहाद की शर्मनाक घटनाओं का राजस्थान जन मंच जबरदस्त विरोध करता है ऐसी घिनौनी और घटिया हरकत करने वाले समाज कंटकों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने ओर सुनियोजित एवं षडयंत्र पूर्वक तरीके से हुए इस गैंगरेप कांड की सी बी आई जांच की मांग भी करता है
Next Story