राजस्थान जन मंच ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत तिरंगा फहराया

X
By - vijay |10 May 2025 12:50 PM IST
भीलवाड़ा आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस बहादुरी से पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैंप को निशाना बनाते हुए तबाह कर दिया साथ ही पाकिस्तान द्वारा ड्रोन एवं मिसाइल के हमले को भी भारतीय सेना द्वारा अतिआधुनिक तकनीक से निर्मित हथियारों द्वारा हवा में ही मार गिराया ओर लगातार आतंकवादियों ओर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है इस को लेकर राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में चितौड़ रोड स्थित कमला विहार कॉलोनी के पास तिरंगा झंडा भारत माता की जय वन्देमातरम जय हिंद के नारे के साथ पूरे जोश उत्साह से फहराया
इस दौरान नारू लाल जाट,शंभू लाल जाट,कैलाश जाट,रामानुज सारस्वत,रतन लाल मीणा ,नारायण जाट,मोनू प्रजापत,कालू धोबी ,किशन खटीक सहित राजस्थान जन मंच के कार्यकर्ता ने तिरंगा झंडा फहराया
Next Story
