राजस्थान अध्यक्ष रविवार को रहेंगे एक दिवसीय भीलवाडा दौरे पर

भीलवाड़ा, । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार, 29 जून को प्रातः 9ः30 बजे अजमेर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे भीलवाडा पहुचेगे।
देवनानी संत गंगाराम साहिब उदासीन के 29वें वार्षिक (बरसी) उत्सव एवं बाबा हरिराम साहिब के 75वें वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे तत्पश्चात वे दोपहर 1ः30 बजे अजमेर के लिए आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे।
Next Story