राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने शासन सचिव से की मुलाकात

राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने शासन सचिव से की मुलाकात
X

भीलवाड़ा |जिलाध्यक्ष शान्ति स्वरूप जीनगर ने बताया कि आज को राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शासन सचिव कार्मिक विभाग से मुलाकात कर पदोन्नत्ति के पदों के अनुपात के सम्बन्ध में चर्चा की गई।।

साथ ही निर्वाचन विभाग में नवीन पदों के सृजन के संबंध मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया एवं SIR के सम्बन्ध में पूर्व में दिए गए ज्ञापन के संबंध में भी वार्ता की गई जिस पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को प्रकरण प्रस्तुत कर दिया गया है। संगठन द्वारा लगातार विभिन्न विभागों में पदों के सृजन ओर विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन देने के साथ फॉलो अप भी किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में जयपुर जिला महासचिव दीपचन्द कुमावत इत्यादि उपस्थित रहे।।

Next Story