अमृत पर्यावरण महोत्सव योजना: राजेन्द्र मार्ग विद्यालय ने मनाया हरियालो राजस्थान

राजेन्द्र मार्ग विद्यालय ने मनाया हरियालो राजस्थान
X

भीलवाड़ा। आज हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री राजस्थान की महत्वाकांक्षी अमृत पर्यावरण महोत्सव योजना “हरियालो राजस्थान“ के तहत स्थानीय विद्यालय में सभी स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ उद्घोष करते हुए विद्यालय परिसर एवं खेल-मैदान में पौधारोपण किया।

प्रधानाचार्य डाॅ. श्यामलाल खटीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक के प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह, बाबूलाल टांक, दिनेश सुथार एवं समाजसेवी दिनेश कुमार मालानी बी.एम. ज्वेलर्स व रामजस डाड पूर्व प्रधानाचार्य ने अतिथि के रूप में पधारकर पौधारोपण किया एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य सीमा गोयल, पारी प्रभारी दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी राजीव पिल्लई, व्याख्याता राजेश कुमार शर्मा, भैरूलाल नायक, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दुर्गालाल जोशी, विक्रम चैधरी का विशेष सहयोग रहा।

Tags

Next Story