राजकुमार माली राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

X
By - मदन लाल वैष्णव |4 Aug 2025 4:43 PM IST
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली की अनुशंसा पर माली सेनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने भीलवाड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार व भीलवाड़ा हलचल एप के सीईओ राजकुमार माली (गढ़वाल) को जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। राजकुमार माली को निर्देशित किया कि जल्द ही महासभा की जिला कार्यकारिणी गठित करने में सहयोग प्रदान कर प्रदेश मुख्यालय पर सूचित करें। माली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त होने से समाजजनों में हर्ष व्याप्त है।
Tags
Next Story
