दुकानों पर सजने लगी राखियां

दुकानों पर सजने लगी राखियां
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भाई की कलाई रक्षाबंधन पर सूनी न रहे और समय पर राखी पहुंचे, इसके लिए बहनों ने पहले ही खरीदारी करना शुरू कर देती हैं । 9 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जायेगा । इस पर्व पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाती हैं। भाई बहन की जीवनभर रक्षा करने का वादा कर उन्हें तोहफा देते हैं। सवाईपुर कस्बे के बाजार में जहां बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, पोकेमोन और बड़ों के लिए स्टोन वाली खूबसूरत राखियां मौजूद हैं, जिनकी जमकर खरीद हो रही है ।।

Tags

Next Story