सेवा भारती द्वारा संचालित चंदेरिया बाल संस्कार केंद्र पर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

गंगरार सेवा भारती द्वारा संचालित चंदेरिया बाल संस्कार केंद्र पर मनाया रक्षाबंधन उत्सव, प्रांतीय सेवा भारती अधीनस्थ सेवा भारती समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा चंदेरिया में संचालित बाल संस्कार केंद्र पर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। सेवा भारती जिला मंत्री भगवान लाल सुथार ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के सत्यवीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रबुद्ध जनो ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रकल्प पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित जनों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी प्रदान की। तथा सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता तथा बाल संस्कारों की महती आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रकल्प शिक्षिका उमा शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा केंद्र को चार कुर्सियां तथा पानी का पात्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मंत्री राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ जन रमेश वैष्णव, राम नारायण चौधरी, दिनेश सैनी, दिनेश अग्रवाल, शीशराम यादव, रविंद्र नाथ ओझा सहित बस्ती की माता -बहने, छात्र-छात्र तथा परिवारजन उपस्थित थे।