हर घर तिरंगा " महोत्सव की रैली का आयोजन

गंगरार,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोजरों का खेड़ा मे आजादी का अमृत महोत्सव एवं प्रवेशोत्सव के तहत हर घर तिरंगा की रैली निकाली गई। कार्यक्रम के प्रभारी शारीरिक शिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल रेफरी मुकेश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रधानाचार्य ममता मीणा एवं वॉइस प्रिंसिपल मितेश व्यास ने रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के विभिन्न मार्गो से प्रस्थान किया। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर,राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा "अभियान के प्रथम पखवाड़े में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा देशभक्ति नारे लगाते हुए रैली का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को देशभक्ति गीत ,कविताएं एवं कहानियों से सुनाई गई। रैली में वरिष्ठ अध्यापक कौशल किशोर धोबी, अजंता पुरोहित ,हरि सिंह ,सुनीता सोनी, अंकित खीचड़, मधु शर्मा, सीमा दाधीच ,कालू नाथ योगी, सीमा प्रजापत, पिंकी बडगूजर सम्मिलित रहे।
