विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत 12 मार्च को होगा रैली का आयोजन

भीलवाडा, । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत अंधापन एवं दृष्टिहानि को दूर करने, नेत्र सुरक्षा सेवा प्रदान करने के लिए वैश्विक ध्यान केद्रित करने, आम जन के बीच जनजागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मार्च माह के द्वितीय सप्ताह को विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 09-15 मार्च को विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना“ है। जिले में मार्गदर्शन अनुसार 12 मार्च बुधवार को प्रातः 8ः30 बजे महात्मा गांधी अस्पताल से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
डॉ गोस्वामी ने बताया कि विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जिले में जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी एवं जिला अंधता नियंत्रण समिति से पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में रैली, आईईसी गतिविधि, ग्लूकोमा जांच शिविर, ग्लूकोमा बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।